23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलोकेट बूथ पर वाहनों से ले जाये जायेंगे मतदाता

मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मिलेगी बुनियादी सुविधा

मोहम्मदगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर मोहम्मदगंज प्रखंड के एकमात्र रिलोकेट माहुर का मतदान केंद्र उत्तर कोयल परियोजना उवि में बना है. माहुर मतदान केंद्र संख्या 43 पर करीब 658 मतदाता हैं. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ रणवीर कुमार ने बताया कि इस रिलोकेट बूथ पर मतदाताओं को लाने व घर तक वापस भेजने के लिए चार वाहनों की व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्र पर ठहरने, विश्राम करने के अलावा पेयजल के साथ नींबू पानी मिलेगा. उन्होंने बताया कि माहुर के मतदाताओं के बीच मतदान केंद्र मोहम्मदगंज में रिलोकेट होने के बाद मतदान के प्रति निराशा की भावना बन गयी थी. लंबी दूरी तय कर मतदान करना उनके लिए बड़ी परेशानी थी. स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को अपने रिलोकेट मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने के लिए सहमत कराया गया. मालूम हो कि माहुर से रिलोकेट मतदान केंद्र संख्या 43 करीब 12-13 किमी की दूरी पर है. 2009 में मतदान करा कर लौट रहे मतदानकर्मी माओवादियों द्वारा बिछाये गये बारूदी सुरंग के विस्फोट की चपेट में आ गये थे. जिसमें एक जवान की मौत हो गयी थी. जबकि मोहम्मदगंज थाना का चौकीदार श्रीराम घायल हो गया था. तब से ही इस मतदान केंद्र पर चुनाव कराना प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गयी थी. इस बार भी माहुर के मतदान केंद्र पर ही चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी थी. लेकिन मतदान की तिथि के चार दिन पूर्व माहुर बूथ को रिलोकेट कर मोहम्मदगंज कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें