मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया वापस

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ विश्व प्रताप मालवा ने हुसैनाबाद विधानसभा के हैदरनगर थाना क्षेत्र के गोल्हना में ग्रामीणों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:03 PM
an image

फोटो 10 डालपीएच- 2 प्रतिनिधि, हैदरनगर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ विश्व प्रताप मालवा ने हुसैनाबाद विधानसभा के हैदरनगर थाना क्षेत्र के गोल्हना में ग्रामीणों के साथ बैठक की. गांव में बिजली की समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था. इसकी जानकारी मिलने पर सीओ वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. बताया कि वोट बहिष्कार करने का निर्णय उचित नहीं है. लोकतंत्र में सबको मत देने का अधिकार है. अपने इस अधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करें. जहां तक बिजली समस्या की बात है तो इसे दूर किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि विभागीय पदाधिकारी इस समस्या का त्वारित निष्पादन करेंगे. ग्रामीणों ने सीओ को बताया कि बिजली की बदतर स्थिति में सुधार के लिए बिजली विभाग में शिकायत की गयी थी. लेकिन विभाग द्वारा इस मामले में कोई कदम नही उठाया गया. सीओ विश्व प्रताप मालवा ने बिजली विभाग के अभियंता से बात की और 24 घंटे के अंदर गोल्हना में बिजली उपलब्ध कराने का सुझाव दिया.सीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय वापस लिया. ग्रामीणों ने कहा कि 13 नवंबर को वे लोग उत्साहपूर्वक मतदान करेंगे.मौके पर मुखिया जितेन्द्र सिंह, उपेंद्र सिंह, युवा समाजसेवी अंकू सिंह राणा, मनोज सिंह, सरयू सिंह, धीरेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, संजीत सिंह, सागर सिंह, विकास सिंह के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version