लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी
शहर के होटल ज्योति लोक के सभागार में रविवार को पलामू चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक हुई
पलामू चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शहरी क्षेत्र में वोट के प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लिए कई निर्णय मेदिनीननगर. शहर के होटल ज्योति लोक के सभागार में रविवार को पलामू चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने की. शहरी क्षेत्र में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया गया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष श्री शंकर ने कहा कि गांव में वोट का प्रतिशत शहर से ज्यादा होना चिंतनीय है .जबकि शहरी क्षेत्र में वोट के महत्व समझने वाले पढ़े लिखे लोग ज्यादा रहते हैं .श्री शंकर ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यवसायियों से कई सुझाव मांगे. जिसमें कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया. इनमें ई-रिक्शा मित्र स्टैंड शहर के चार भाग में बनाने का सुझाव आया जहां लोग नंबर डायल कर महिलाएं, बुजुर्ग ,असहाय के लिए ई रिक्शा मंगा कर बूथ तक जा सकते हैं. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अपने कर्मियों को पेड हॉलीडे देने का निर्णय लिया गया , बशर्तें सेल्फी के साथ उनके उंगली में वोटर इंक लगा होना चाहिए . छोटी गाड़ियों को 100 मीटर पहले तक जाने की अनुमति प्रशासन से लेने की मांग की गयी. वहीं व्हीलचेयर की व्यवस्था, प्रचंड गर्मी को देखते हुए बूथ पर ठंडे पानी, कुर्सी, टेंट एवं ग्लूकोज की व्यवस्था, व्यवसाइयों के प्रतिष्ठानों में वोट देने आने जाने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था प्रमुख है. व्यवसायियों ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए रेस्टोरेंट, गोल्ड, ऑटोमोबाइल, मॉल, कपड़ा एवं कई चीजों में आकर्षक इंसेंटिव स्कीम दो दिनों के लिए देने की घोषणा की जिसके लिए एक कमेटी बनायी गयी है. जो चुनाव से पहले शानदार स्कीम की घोषणा करेगा. जिसे वोट देने के उपरांत सेल्फी लेने वालों को सेल्फी दिखाने पर दी जायेगी. बैठक में शहर के बेहतरीन केक बनाने वाली संस्था माही केक के मालिक लाली जी ने घोषणा की 13 -14 मई को जिसका भी जन्मदिन होगा उन्हें वोट देने के उपरांत सेल्फी एवं आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क केक दिया जायेगा .बैठक का संचालन चेंबर के सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल व धन्यवाद ज्ञापन निवेदन अग्रवाल ने दिया . मौके पर व्यावसायिक संघ के संरक्षक नवल तुलस्यान, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष धनंजय सोनी, डाल्टनगंज चेंबर के अध्यक्ष विनोद उदयपुरिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष आलोक माथुर, स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव लाली गुप्ता, चेंबर के उपाध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल, अविनाश वर्मा, सतीश साहू,अमिताभ मिश्रा, रिंकू दुबे, राजदेव उपाध्याय, प्रेम जायसवाल, राजहंस अग्रवाल एवं काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे .