Loading election data...

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 9:31 PM

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को युवा मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया. इसका उदघाटन अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने किया. सम्मेलन में युवा मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया गया. श्री शुक्ला ने कहा कि संविधान में मत देने का अधिकार मिला है. उसका प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए. लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विभाग प्रमुख सत्यदेव पांडेय ने कहा कि एक मत से देश की तकदीर व तस्वीर बदल सकती है. जिला प्रमुख प्रो केसी झा ने कहा कि देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. अध्यक्षता विवि सह संयोजक विनीत पांडेय ने की. मौके पर रमेश उरांव, मंजूल शुक्ला, गोविंद मेहता, शशांक चौबे, शुभम तिवारी, उदय गुप्ता, आदर्श कुमार, शुभम, अभय वर्मा, नीतीश दुबे, रोहित गुप्ता, राजन कश्यप, उत्कर्ष तिवारी, मनीष पांडेय सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version