Loading election data...

पोस्टल बैलेट से मतदान आज से शुरू

जिले में बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से शुक्रवार से मतदान शुरू हो जायेगा. इस संबंध में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एडिशनल कलेक्टर कुंदन कुमार व पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि फैसिलिटेशन सेंटर पर शुक्रवार से मतदान शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 5:11 PM
an image

प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : जिले में बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से शुक्रवार से मतदान शुरू हो जायेगा. इस संबंध में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एडिशनल कलेक्टर कुंदन कुमार व पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि फैसिलिटेशन सेंटर पर शुक्रवार से मतदान शुरू हो जायेगा. पोस्टल बैलेट के माध्यम से पोलिंग ऑफीसर, प्रीजाइडिंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी सहित अन्य विभाग के कर्मी जो चुनाव कार्य में लगाये गये हैं. वे फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट दे सकते हैं. हेरिटेज स्कूल व पुलिस लाइन केंद्र पर फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है. यहां पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान कर्मी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं. पोस्ट बैलेट से मतदान देने का कार्यक्रम 12 मई तक चलेगा. जिन लोगों द्वारा फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान किया जायेगा. उन लोगों की संख्या 12 हजार है. जो लोग इन दो केन्द्रों पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट देने से वंचित रह जायेंगे. उन्हें 10 से 12 मई तक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं. जितने भी मतदान कर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं. उनके द्वारा पूर्व में 12 फॉर्म भर कर दिया गया है. जिन मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के लिये बुलाया गया है. वे प्रशिक्षण के दौर फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर वोट देंगे. उन्हें अपना सिर्फ आईडी लेकर आना है. यदि आईडी नहीं है. तो ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड सहित 11 अन्य पहचान चिन्ह के माध्यम से वे अपना वोट दे सकते हैं. पोस्टल बैलट के माध्यम से डाल्टनगंज विधानसभा के अंतर्गत 2559, विश्रामपुर विधानसभा के अंतर्गत 1317, छतरपुर विधानसभा अंतर्गत 1558, हुसैनाबाद विधानसभा अंतर्गत 1774, गढ़वा विधानसभा अंतर्गत 283, भवनाथपुर विधानसभा अंतर्गत 194 मतदानकर्मी पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करेंगे. जबकि चार हजार मतदान कर्मी जो दूसरे जिले से आए हुए हैं. वे भी पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करेंगे. वही होम वोटिंग का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया. इसके लिए 14 टीम बनाया गया है. हरेक टीम में दो पोलिंग ऑफीसर, एक सेक्टर ऑफिसर, एक माइक्रो आब्जर्वर, एक वीडियोग्राफर व दो पुलिसकर्मी साथ में रहेंगे. सभी टीमों को रोड मैप व रूट चार्ट दे दिया गया है. होम वोटिंग का काम प्रथम फेज में दो मई से शुरू होकर सात मई तक चलेगा. उसके बाद नौ मई से लेकर 10 मई तक होम वोटिंग का काम चलेगा. इसके अंतर्गत 85 वर्ष से ऊपर वाले 315 व्यक्ति व 203 दिव्यांगों को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है. बताया कि प्रत्येक टीम एक दिन में 10 से 12 लोगों के घर जायेगी. मतदान करने के बाद वापस लौट जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version