ड्राइजोन नेउरा में जलसंकट गहराया
पेयजलापूर्ति के लिए सात जलमीनार बने हैं. लेकिन चार जलमीनार से जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है
चैनपुर.बढ़ती गर्मी के साथ ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है. सरकार स्तर से पेयजल संकट से निपटने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संवेदक के माध्यम से करोड़ों की लागत से जलमीनार का निर्माण कर प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था की गयी है. इसी के तहत नेउरा पंचायत के नेउरा में भी 16 हजार लीटर क्षमता के सात जलमीनार का निर्माण किया गया. घरों तक नल भी लग गया, लेकिन अभी तक पानी नहीं मिल सका है. जबकि करीब तीन हजार की आबादी वाले नेउरा ड्राइ जोन गांव है. लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीण सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र प्रजापति, अयोध्या विश्वकर्मा, जितेंद्र राम, कृष्णा प्रजापति, अवधेश सिंह ने कहा कि यहां पानी की काफी समस्या है. हम सब किसी तरह काम चला रहे हैं. इंसान के साथ-साथ मवेशियों के समक्ष भी जल संकट है. पंचायत की मुखिया जमीला बीबी ने बताया कि नेउरा के विभिन्न टोलों में नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए सात जलमीनार बने हैं. लेकिन चार जलमीनार से जलापूर्ति शुरू भी नहीं हुई है. जिससे शुरू हुई है, उससे नियमित रूप से पर्याप्त पानी नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि यह जलापूर्ति विभाग और संवेदकों की लापरवाही के कारण विलंब हो रहा है. नेउरा निवासी सह जिप सदस्य फैजाएल अहमद ने कहा कि नेउरा में पानी की काफी समस्या है. जलमीनार से पेयजल की आपूर्ति शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत होती. वह इसकी शिकायत जिला के वरीय पदाधिकारियों से करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है