Loading election data...

Lockdown : पलामू में पानी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक जख्मी, केंद्रीय कारा से 30 कैदी रिहा

मेदिनीनगर : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में पानी के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, मेदिनीनगर केंद्रीय कारा से सात साल से कम सजा वाले कैदियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है. पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित की गयी है.

By Panchayatnama | April 18, 2020 3:24 PM

मेदिनीनगर : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में पानी के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, मेदिनीनगर केंद्रीय कारा से सात साल से कम सजा वाले कैदियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है. पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित की गयी है.

कोरोना संकट से निपटने को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. इसके अनुपालन को लेकर लोग घरों में कैद हैं. पुलिस भी लॉकडाउन सुनिश्चित कराने को लेकर तत्पर है. इस बीच पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के सिलदिलिया में पानी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं.

Also Read: रांची सदर अस्पताल में महिला का प्रसव कराने वाली डॉक्टरों की टीम की होगी Covid19 जांच

पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के सिलदिलिया गांव में पानी विवाद में मारपीट की गयी है. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. बताया जाता है कि जल मीनार के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस कारण वे आपस में भिड़ गए. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand Update LIVE: रांची के हिंदपीढ़ी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल संख्या हुई 33
30 कैदी पेरोल पर रिहा

मेदिनीनगर केंद्रीय कारा से 30 कैदियों को रिहा किया गया. सात साल से कम की सजा वाले कैदियों को रिहा किया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को यह निर्देश दिया था कि सात साल से कम सजा वाले कैदियों को निजी मुचलके पर आठ सप्ताह के लिए रिहा कर दिया जाए. इसी आलोक में इन कैदियों को रिहा किया गया है.

Also Read: Covid19 in Jharkhand: बुंडू के जंगलों में होगा कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार, सरकार ने जमीन चिह्नित किया

मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में बंद 30 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. सात साल से कम सजा वाले अपराधों के लिए जेल में बंद कैदियों को आठ सप्ताह के लिए निजी मुचलके पर रिहा किया गया है. पलामू समेत विभिन्न जिलों में इनकी रिहाई शुरू हो गयी है. मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में भी 30 कैदियों को निजी मुचलके पर रिहा किया गया है.मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में बंद 30 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. सात साल से कम सजा वाले अपराधों के लिए जेल में बंद कैदियों को आठ सप्ताह के लिए निजी मुचलके पर रिहा किया गया है. पलामू समेत विभिन्न जिलों में इनकी रिहाई शुरू हो गयी है. मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में भी 30 कैदियों को निजी मुचलके पर रिहा किया गया है.

पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार कहते हैं कि जेल में बंद सात साल से कम सजा वाले कैदियों को सुप्रीम कोर्ट व उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर रिहा किया गया है. कैदियों को रिहा करने से पहले स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि किसी कैदी में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं.

Also Read: Covid19 का Positive Effect: झारखंड में लॉकडाउन की वजह से हार्ट अटैक के मामलों में आयी कमी
डालसा ने राहत सामग्री का वितरण किया

कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए सामाजिक दायित्व के तहत हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. असहाय व जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित की जा रही है. इस दिशा में पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी तत्पर है. शहर के बीएन कॉलेज के निकट असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित की गयी.

कोरोना संकट को देखते हुए झालसा (झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण) द्वारा डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पलामू ) को जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत गरीब लोगों को चावल, दाल, आलू, तेल, नमक, सेनिटाइजर, मास्क व साबुन का वितरण किया गया.

Also Read: Coronavirus lockdown : लॉकडाउन से राजमिस्त्री व मजदूरों की बढ़ीं मुश्किलें, आजीविका की सता रही चिंता

डालसा के सचिव अशोक कुमार कहते हैं कि जिले में सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी को पहले ही जानकारी दी जा चुकी है. हमारी कोशिश है कि कोई भूखा न रहे. इसी उद्देश्य को लेकर राहत सामग्री का वितरण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version