बेमौसम बारिश से कोयल नदी में आया पानी, लोगों में खुशी
फरवरी में ही पूरी तरह सूख चुकी थी पलामू की लाइफ लाइन, नदी में पानी की कमी से पिछले दिनों शहर में तीन दिनों तक जलापूर्ति थी ठप
मेदिनीनगर. वैशाख माह में बेमौसम बारिश से कोयल नदी में पानी से भर गया है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि पलामू की लाइफ लाइन कोयल नदी फरवरी में ही पूरी तरह सूख गयी थी. इस कारण जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सहित कोयल नदी के किनारे बसे अन्य गांवों का जलस्तर तेजी से नीचे चला गया था. लोग गंभीर जल संकट झेल रहे थे. स्थिति इतनी खराब हो गयी थी कि लोग नदी में चुआड़ी खोदकर प्यास बुझाने पर मजबूर हो गये थे. वहीं शहरी इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. पानी के लिए पीएचइडी व नगर निगम प्रशासन को प्रतिदिन कोयल नदी में चैनल की खुदाई करनी पड़ती थी. पानी के अभाव में तीन दिनों तक शहर में जलापूर्ति भी ठप हो गयी थी. ऐसी विकट स्थिति में बेमौसम बारिश वरदान साबित हुई. हालांकि पलामू जिले में बारिश नहीं हुई थी. लातेहार एवं गुमला जिले में भारी बारिश होने के कारण कोयल नदी पानी से भर गयी. रविवार की सुबह कोयल नदी में पानी देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इधर, रविवार की दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला. आकाश में बादल छाये रहने से बारिश की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है