जल संकट झेल रहे शहर के दो वार्डों में टैंकर से जलापूर्ति

नगर पंचायत की पहल से पेयजल संकट से राहत

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:40 PM
an image

हुसैनाबाद.

शहर के लोग नियमित बिजली व पेयजलापूर्ति से लोग परेशान हैं. शहरी क्षेत्र में जल संकट शुरू हो गया है. शहर में देवरी स्थित सोननदी से पानी सप्लाई भी विगत कई दिनों से बंद है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. इस वजह से नदी-नाले सूख गये हैं. शहर के ड्राइजोन इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानी अधिक है. हालांकि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नगर पंचायत ने पहल शुरू कर दी है. लोगों को जल संकट से राहत दिलाने के लिए टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. लेकिन यह व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. नगर पंचायत द्वारा फिलहाल शहर के दो वार्डों को चिह्नित कर जलापूर्ति शुरू करायी गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी विपुल सन्नी ने बताया कि शहर के खगड़िया मुहल्ला औऱ खलीफा मुहल्ला में फिलहाल टैंकर से पेयजलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. जरूरत पड़ने पर टैंकर की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं खराब चापाकलों की मरम्मत करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि यथा शीघ्र देवरी स्थित पंप हाउस से भी पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. बीते दिनों ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी के कारण देवरी स्थित पंप हाउस का मोटर जल गया है. जिसे ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके ठीक होने पर पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
Exit mobile version