14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण की व्यवस्था नहीं होती, तो इस मुकाम पर खड़े नहीं होते : राधाकृष्ण किशोर

बीरबाबा चौहरमल कल्याण समिति के पाटन इकाई द्वारा सम्मान सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर/पाटन. पलामू जिले के सदर प्रखंड के खनवा स्थित अमानत नदी के तट पर बीरबाबा चौहरमल कल्याण समिति के पाटन इकाई द्वारा सम्मान सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पाटन प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने की व संचालन जिलाध्यक्ष संदीप पासवान ने किया. मुख्य अतिथि राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर व विशिष्ट अतिथि सांसद विष्णुदयाल राम द्वारा बीरबाबा चौहरमल व लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम में सभी अतिथियों को शॉल व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री किशोर ने कहा कि समाज के विकास में अब तलवार नहीं, बल्कि कलम काम आयेगी. कलम से ही समाज व देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व टिकट के लिए दिल्ली पहुंचे थे, तो एक पार्टी के राष्ट्रीय नेता द्वारा उनकी राजनीति व पांचवीं बार जीत का राज पूछा गया. विधानसभा क्षेत्र में जाति की संख्या पूछी गयी थी. तब उन्होंने कहा था कि कभी भी जात की राजनीति नहीं की, बल्कि हमेशा जमात की राजनीति की है. यही कारण क्षेत्र की जनता उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर पांचवीं बार विधानसभा में भेजने का काम किया था. इतना ही नहीं, जनता ने उन्हें छठी बार विधायक बना कर विधानसभा भेजने का काम किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में वे मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि घर-परिवार के पुत्र के रूप में खड़े हुए हैं. लेकिन बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के कारण आज वह राजनीति में हैं. अगर संविधान में उन लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गयी होती, तो जिस मुकाम पर खड़े हैं वहां न तो मैं होता और न ही सांसद. इसके लिए शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है. किसी जाति के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज में एकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास एक प्रस्ताव रखा है कि राज्य में आदिवासी विकास परिषद की तरह ही हरिजन विकास परिषद का भी गठन किया जाये. उन्होंने कहा कि उनके ही कार्यकाल में कई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. लेकिन निर्माण कार्य कुछ गड़बड़ी के कारण संवेदक व विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई हो गयी थी. जिससे कार्य प्रभावित हो गया था. मामले की जांच सीबीआई की अदालत में चल रही थी. जिससे सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया था. लेकिन इस मामले को सांसद वीडी राम के प्रयास से सुलझा लिया गया है. सीबीआइ ने निर्माण कार्य पर से रोक हटा दिया है. अब सभी सड़कें बनेंगी. सांसद वीडी राम ने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है. लेकिन समाज के लोगों से अपील है कि अपने बच्चों को शिक्षित बनायें. आधी रोटी खायें, भूखे पेट रहें. लेकिन बच्चों को शिक्षित अवश्य बनायें. स्वयं समझदार बनें और बच्चों को भी बनायें. केंद्र व राज्य की योजनाओं की जानकारी रखेंगे, तभी समाज का विकास कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि पहले समाज में बहुत भेदभाव था. लेकिन इसके बाद भी उन्हें उनके गांव के लोग चिट्ठी लिखने या पढ़ने के लिए बुलाते थे. पलामू के उनके समाज के लोगों ने अपना एक- एक कीमती वोट देकर उन्हें जिता कर लोकसभा भेजने का काम किया है. उन्होंने कहा कि समाज के लोग बेझिझक बिना बिचौलिया के उनसे मिल कर अपना काम करायें. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बीटू पाठक, कल्याण समिति के जिला उपाध्यक्ष सह पाटन के एमओ ललन पासवान, अजय पासवान, अखिलेश पासवान, अरुण सिंह, ईश्वरी पांडेय, बृजकिशोर पासवान, गोपाल पासवान, वीरेंद्र पासवान, सुनील पासवान, उपेंद्र कुमार, शांति पासवान, नीतू पासवान समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें