11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिकों की सेवा से ही हम सब देशवासी सुरक्षित हैं : एसडीओ

हुसैनाबाद इकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय कार्यालय परिसर में सेना दिवस मनाया गया.

हुसैनाबाद. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुसैनाबाद इकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय कार्यालय परिसर में सेना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद ने की. संचालन पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो, बीडीओ सुनील वर्मा, परिषद के संरक्षक कर्नल संजय सिंह आदि ने संयुक्त रूप से भारत माता, वीर शहीदों की प्रतिमा के समक्ष दीप जला कर किया. पुष्पार्चन कर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. इस अवसर पर परिषद द्वारा अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बून पब्लिक स्कूल, दक्ष पब्लिक स्कूल आदि स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद विषय प्रवेश कराया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुसैनाबाद प्रभारी एसडीओ सह एलआरडीसी गौरांग महतो ने कहा कि सरहद पर सैनिकों की मुस्तैदी के कारण ही हम सभी देशवासी चैन से हैं. कड़ी धूप हो या भारी बर्फबारी, हर समय सेना सक्रिय रहती है. उन्होंने स्थानीय पूर्व सैनिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा की सेवानिवृत्त के बाद समाज के नवनिर्माण का कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि आप सबों की हरसंभव सहायता के लिए मुखर रहूंगा. कर्नल संजय सिंह ने कहा कि हम सभी पूर्व सैनिक मिल कर हुसैनाबाद के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं. नौजवानों को कैरियर बनाने में हमारा संगठन सार्थक सहयोग कर रहा है. मौके पर सीताराम सिंह, कैप्टन आरसी मेहता, सूबेदार सत्येंद्र ठाकुर, सूबेदार अशरफी पाल, सूबेदार यदुनंदन ठाकुर, सूबेदार गौरी शंकर ठाकुर, हवलदार प्रसाद सिंह, हवलदार बिगन चौधरी, हवलदार लल्लू पासवान, सूबेदार दिलीप मेहता, सूबेदार रामटहल मेहता, वीर नारी प्रेमलता कुंवर, मनोरमा कुंअर समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें