आपसी तालमेल से विस क्षेत्र का होगा समेकित विकास : विधायक
पुरंदर बीघा स्थित विधायक के फार्म हाउस परिसर में सदस्यता अभियान को लेकर इंडिया गठबंधन व राजद की बैठक हुई.
हुसैनाबाद. बुधवार को पुरंदर बीघा स्थित विधायक के फार्म हाउस परिसर में सदस्यता अभियान को लेकर इंडिया गठबंधन व राजद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता खुर्शीद अहमद ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव मौजूद थे. बैठक में गठबंधन दल के लोगों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की. मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ बैठक व राजद की सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति तय की गयी. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र की मतदाताओं ने जो स्नेह दिया है. जनता के आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए गठबंधन व राजद कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की जरूरत है. उन्होंने गठबंधन साथियों से बेहतर तालमेल की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हम सबों ने जो वादा किया है. उसे हर हाल में पूरा करना है. क्षेत्र की एक-एक समस्याओं का समाधान हम सबों की प्राथमिकता है. विधायक ने राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान में एक-एक कार्यकर्ताओं को सक्रियता दिखानी होगी. गांव से लेकर शहर तक अभियान को सशक्त रूप से चलाना होगा. लक्ष्य से अधिक परिणाम के लिए काम करें. मौके पर एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, मदन पासवान, पूर्व नपं अध्यक्ष शशि कुमार, कलामुद्दीन खान, डा एजाज आलम, राज अली, राजेश्वर सिंह, रामजनम सिंह, विनय कुमार सिंह यादव, रिजवान खान, विजय मेहता, रवि सिंह यादव, भरत पासवान, सुदेश्वर राम, राजेश कुमार सिंह, जितेंद्र पासवान, मुन्ना कुमार देव, नरेश राजवंशी, राजेन्द्र चौधरी, रामाशंकर चौधरी, लल्लू सिंह, नवल किशोर पाठक, आलोक यादव, राम बचन, रामस्वरूप मेहता, विवेकानंद सिंह, मुन्ना कुमार देव, अमित सिंह, अनिल चंद्रवंशी, सुदर्शन पासवान, मीणा देवी, रामाशीष पासवान, सरिता कुशुवाह, गुप्तेश्वर पांडेय, अखिलेश यादव, लल्लू पासवान, सोनल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है