15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व एसपी सहित 320 लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने हथियार जमा करने का दिया था निर्देश,

मेदिनीनगर.

लोकसभा चुनाव को लेकर शस्त्रधारियों को विभिन्न थानों में अपना हथियार जमा करने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था. लेकिन 14 अप्रैल तक 320 लोगों ने न तो हथियार का सत्यापन कराया, न ही संबंधित थाना में शस्त्र जमा किया. जिसके बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन की अनुशंसा पर जिले में रहे पूर्व एसपी (अभियान) कन्हैया सिंह, आयुक्त के सचिव मुकेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, सुधीर कुमार दास, अवधेश उपाध्याय, एडीजे रघुवर दयाल व नसीरुद्दीन अहमद, डीएसपी गिरीश पांडेय व हीरालाल रवि, सार्जेंट मेजर अनीश मोहित कुजूर व अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रामनरेश कुंवर व विनोद कुमार चतुर्वेदी, थाना प्रभारी आदिकांत महतो, प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह व जितेंद्र कुमार ठाकुर, पूर्व मंत्री के भाई धनंजय त्रिपाठी, सदर अनुमंडल कार्यालय के प्रधान सहायक सूरज कुमार राम, पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर के नाम से निर्गत चार लाइसेंस, पूर्व विधायक दशरथ कुमार सिंह, उत्पाद मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, व्यवसायी रामदास साहू सहित 320 लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि रद्द हुए लाइसेंस के शस्त्र को संबंधित थाना में जमा कराना सुनिश्चित करें.

जिले में 1467 लोगों को हथियार का लाइसेंस

जानकारी के अनुसार जिले में 1467 लोगों को हथियार का लाइसेंस दिया गया है. लेकिन उनमें 1457 लोगों ने ही हथियार खरीदा है. जिसमें 14 अप्रैल तक 1049 शस्त्रधारी ने ही जिले के विभिन्न थानों में हथियार जमा किया. 88 शस्त्रधारी जिले से बाहर हैं. जिन्हें शस्त्र की दुकान या फिर जिस जिले में हथियार जमा किये हैं, उसकी पावती रसीद संबंधित जिले के थाने में जमा कर देना था. प्रशासन ने आचार संहिता लागू होने के बाद सभी शस्त्रधारियों को 23 मार्च तक अपना हथियार संबंधित थाना में जमा करने का निर्देश दिया था. इसके बाद इस समय को बढ़ाकर 31 मार्च किया गया. फिर तीसरा मौका देते हुए सात अप्रैल, जबकि चौथा मौका देते हुए 13 अप्रैल तक लाइसेंस का सत्यापन व हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद 357 लोगों ने हथियार जमा नहीं किया. जबकि 41 आवेदन के आधार पर 62 लोगों को हथियार जमा नहीं करने की जिला सुरक्षा समिति द्वारा छूट प्रदान की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें