पलामू में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, जानें पूरे सप्ताह कैसा रहा मौसम
पलामू में कड़ाके की ठंड पड़
मेदिनीनगर : पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रविवार को सुबह 11 बजे तक धूप नहीं निकला. सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे के साथ हुई. ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे. लोगों की दिनचर्या देर से शुरू हुई. जगह-जगह पर लोग अलाव तापते दिखे. ठंड के कारण शाम के छह बजे के बाद ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. बाजार में आमदिनों की तुलना में कम लोग दिख रहें हैं.
वैसे लोग ही घरों से निकल रहें हैं जिन्हें जरूरत है. ठंड से बचाव के लिए लोगों को सतर्क व सावधान किया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी दो-चार दिन इस तरह का मौसम बना रहेगा. तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाये तो शनिवार की तुलना में रविवार को ठंड थोड़ा कम हुआ. शनिवार को न्यूनतम 6.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था. जबकि रविवार का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
पलामू में ऐसे गिर रहा है पारा
तिथि न्यूनतम तापमान
10 जनवरी 16.8
11 जनवरी 14.2
12 जनवरी 14.5
13 जनवरी 11.2
14 जनवरी 07.5
15 जनवरी 07.2
16 जनवरी 06.8
17 जनवरी 07.5
Posted By : Sameer Oraon