16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा छोड़ने को लेकर शरातियों से भिड़े छिछोरी गांव से आये बाराती

भुलाईडीह टोला में बुधवार की रात्रि बम पटाखा छोड़ने को लेकर बाराती और शराती आपस में भिड़ गये.

छतरपुर. थाना क्षेत्र की मडवा पंचायत के रजहा मौजा के भुलाईडीह टोला में बुधवार की रात्रि बम पटाखा छोड़ने को लेकर बाराती और शराती आपस में भिड़ गये. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार भुलाईडीह टोला के छोटेलाल साव के घर लातेहार के बरवाडीह जंक्शन के छिछोरी गांव से बारात आयी थी. बरातियों द्वारा बम पटाखा छोड़ा जा रहा था. गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया. बम पटाखा छोड़ने से उनके फसल को नुकसान हो सकती है. बात बढ़ गयी और बाराती और शराती आपस में भिड़ गये. जिसमें बारात पक्ष के बुधन यादव, रंजीत प्रसाद, सरजू प्रसाद, मोती साव, सुमित कुमार, संतोष प्रसाद, शिवम कुमार समेत कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बारातियों को रात करीब 2:30 बजे छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. कुछ बारातियों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. वही शराती पक्ष के कुछ लोगों को भी चोटे आयी हैं. इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि बारात में मारपीट की घटना को लेकर छतरपुर थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें