पटाखा छोड़ने को लेकर शरातियों से भिड़े छिछोरी गांव से आये बाराती

भुलाईडीह टोला में बुधवार की रात्रि बम पटाखा छोड़ने को लेकर बाराती और शराती आपस में भिड़ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:09 PM

छतरपुर. थाना क्षेत्र की मडवा पंचायत के रजहा मौजा के भुलाईडीह टोला में बुधवार की रात्रि बम पटाखा छोड़ने को लेकर बाराती और शराती आपस में भिड़ गये. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार भुलाईडीह टोला के छोटेलाल साव के घर लातेहार के बरवाडीह जंक्शन के छिछोरी गांव से बारात आयी थी. बरातियों द्वारा बम पटाखा छोड़ा जा रहा था. गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया. बम पटाखा छोड़ने से उनके फसल को नुकसान हो सकती है. बात बढ़ गयी और बाराती और शराती आपस में भिड़ गये. जिसमें बारात पक्ष के बुधन यादव, रंजीत प्रसाद, सरजू प्रसाद, मोती साव, सुमित कुमार, संतोष प्रसाद, शिवम कुमार समेत कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बारातियों को रात करीब 2:30 बजे छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. कुछ बारातियों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. वही शराती पक्ष के कुछ लोगों को भी चोटे आयी हैं. इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि बारात में मारपीट की घटना को लेकर छतरपुर थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version