21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुश्ती प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का हुआ वजन

पिपरा प्रखंड के खेल मैदान पर 28 से 29 नवंबर तक होनेवाली 25वीं राज्य स्तरीय महिला - पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है.

हरिहरगंज. झारखंड राज्य कुश्ती संघ व जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में पिपरा प्रखंड के खेल मैदान पर 28 से 29 नवंबर तक होनेवाली 25वीं राज्य स्तरीय महिला – पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनय कुमार ने बुधवार को प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन होने से प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के प्रखंडों में भी खेल के प्रति बच्चों में आकर्षण बढ़ता है. वहीं पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए पुलिस तत्पर है. इधर बुधवार को विभिन्न जिलों के खिलाड़ी स्थल पर पहुंच चुके हैं. इन सभी का फ्री स्टाइल तथा ग्रीको रोमन शैली के अनुसार वजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व खेल प्रेमियों ने झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार एवं आयोजन कमेटी का आभार प्रकट किया है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पलामू जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष व राज्य कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष कान्हा सिंह के अलावा गौतम राज, राजा बाबू, अरुण मिश्रा, राजीव सिंह, प्रहलाद सिंह, लव सिंह, रंजीत पासवान, रामजी पासवान समेत कई कमेटी के सदस्य सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें