जहां नेटवर्क नहीं है, वहां मोबाइल टावर लगाये जायेंगे
लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक वाइएस रमेश ने शनिवार को जिले के एसपी रीष्मा रमेशन व पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 5:27 PM
लीड..लोकसभा चुनाव को लेकर डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
फोटो 20 डालपीएच 3
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक वाइएस रमेश ने शनिवार को जिले के एसपी रीष्मा रमेशन व पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना पुलिस के लिए चुनौती है. इस संबंध में डीआइजी श्री रमेश ने बताया कि पलामू जिला एक चैलेंजिंग जिला है. यहां राजनीतिक, उग्रवादी और विधि व्यवस्था को लेकर काफी चैलेंज है. पलामू पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य कर रही है. जिले के एसपी व उनकी टीम ने काफी अच्छा काम किया है. गैर जमानतीय अपराध के मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. वहीं 107 के मामले में काफी संख्या में लोगों को नोटिस दिया गया है. बेहतर काम किया है. उन्होंने बताया कि कई अवैध शस्त्र भी जब्त किया गया है.चुनाव को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स पलामू में पहुंचेंगे. पलामू नक्सल प्रभावित जिला रहा है.पहले की अपेक्षा उग्रवाद पर अंकुश लगा है. इस कारण पलामू से उग्रवाद समाप्ति की ओर है. डीआइजी ने बताया कि अधिकारियों को एसओपी का पालन करने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक में यह बात उभरकर सामने आयी कि जिले के सुदूरवर्ती इलाके के 26 ऐसे स्थान है जहां सेल फोन काम नहीं करता है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को आश्वस्त किया. कहा कि वैसे क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाये जायेंगे. बताया गया कि 32 ऐसे बूथ है जहां पहुंच मार्ग एवं वापसी के रास्ते एक ही है. वैसे जगहों पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जायेगा. मतदान केंद्र के रीलोकेशन को लेकर डीसी के माध्यम से चुनाव आयोग के पास प्रस्ताव भेजा गया. मौके पर विश्रामपुर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइपीएस गौरव गोस्वामी, एसडीपीओ सदर मणि भूषण प्रसाद, सभी अनुमंडल के एसडीपीओ, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय सहित जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.