झारखंड के तीन लोगों की बिहार में क्यों हुई मॉब लिंचिंग, जानें कैसे बची लड्डू शर्मा की जान
नाराज लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया. दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अपने साथियों को पिटता देख लड्डू शर्मा नामक शख्स भागकर पुआल की आड़ में छिप गया.
मकर संक्रांति के दिन बिहार में झारखंड के तीन लोगों की मॉब लिंचिंग हो गई. लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर इन्हें मार डाला. मामूली बात पर एक दुकानदार से पलामू जिले के इन लोगों का विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसी बीच कार में सवार एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर दुकानदार पर फायरिंग कर दी. दुकानदार झुक गया. गोली गांव के एक बुजुर्ग को लगी और उसकी मौत हो गई. इससे नाराज लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया. दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अपने साथियों को पिटता देख लड्डू शर्मा नामक शख्स भागकर पुआल की आड़ में छिप गया. बाद में लोगों ने उसे भी पुआल से निकालकर पीटना शुरू कर दिया. तब तक पुलिस वहां पहुंच गई. लड्डू को भीड़ से बचाकर अपने कब्जे में ले लिया. पूरी घटना तेतरिया मोड़ के पास की है. यह इलाका बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर में पड़ता है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पांच लोग कार में सवार होकर दंगवार मेला देखने गए थे. इनके नाम वकील अंसारी, मुजाहिद राइन, चमन मंसूरी, अरमान मंसूरी व लड्डू शर्मा हैं. सभी कार नंबर जेएच 01एफबी 5265 में सवार होकर मेला देखने के बाद बिहार के नबीनगर जा रहे थे. वहां से लौटते समय तेतरिया मोड़ के पास मछली दुकान के पास गाड़ी खड़ी कर दी. वहीं, दुकानदार से उनकी बक-झक हो गई. बहस के दौरान कार में बैठे युवक मोजाहिद ने पिस्टल निकालर दुकानदार पर गोली चला दी. दुकानदार झुक गया और गोली दुकान के समीप खड़े वृद्ध ग्रामीण को लग गयी. घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गयी.
Also Read: झारखंड के दुमका में मॉब लिंचिंग, चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
गोली चलाकर भागने लगे आरोपी युवक, ग्रामीणों ने कर दिया हमला
गोली चलाने के बाद आरोपी युवक भागने लगे. उत्तेजित ग्रामीणों ने कार को रोककर उस पर सवार पांचों युवकों को कार से निकालकर लाठी-डंडे पीटने लगे. तीन युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो युवकों की हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही नबीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. मृतकों के नाम मुजाहिद, चमन मंसूरी, अरमान मंसूरी हैं. घायलों के नाम वकील अंसारी व अजीत शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा हैं. इन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिहार के एनएमसीएच गया रेफर कर दिया गया.
Also Read: Mob Lynching: देश में पहली बार कब हुई थी मॉब लिंचिंग, इस सख्श की हुई थी बेरहमी से हत्या
Also Read: Jharkhand Mob Lynching! झारखंड के गुमला में एजाज खान की मॉब लिंचिंग का सच, एसपी ने दिया ये बयान