9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के सामने ही पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

बेटी को भी पत्थर से कूचकर मारने का किया प्रयास, हालत गंभीर

मेदिनीनगर. पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के उलमान जंगल में देवनाथ कोरवा ने अपनी पत्नी मरियम देवी (45 वर्ष) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. उसने नौ वर्षीय बेटी रागिनी कुमारी की भी हत्या का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह भागकर सुबह घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जाती है. सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. वहीं आरोपी देवनाथ कोरवा फरार है. जबकि रागिनी कुमारी की स्थिति गंभीर है. उसका इलाज पुलिस की देखरेख में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मरियम देवी दो माह से अपने मायके उलमान गांव में थी. पति देवनाथ भी साथ रहता था. घायल रागिनी ने बताया कि पिताजी, मां को अौर उसे उलमान से सरहुआ अपने घर ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उलमान जंगल में पिताजी किसी बात को लेकर मां से उलझ गये. उन्होंने मां को धक्का देकर गिरा दिया और पत्थर से उसका सिर कूच दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उन्होंने मुझे भी पत्थर से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद वहां से भाग गये. रागिनी के अनुसार वह रातभर जंगल में बेहोशी की अवस्था में रही. सुबह होश आया, तो पैदल ही घर पहुंची. परिजनों ने उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया. इधर, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

साढ़ू की हत्या में जेल काट चुका है आरोपी :

मृतका की बहन फुला कुमारी ने बताया कि देवनाथ कोरबा ने 20 वर्ष पूर्व उसके पति बैद्यनाथ कोरबा की भी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. इस मामले में देवनाथ कोरबा 14 साल जेल में भी रह चुका है. पांच साल पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था. फुला कुमारी ने बताया कि उसके पति व देवनाथ कोरबा चंडीगढ़ में एक कंपनी में काम करते थे. देवनाथ ने वहीं बगीचे में ले जाकर उसके पति की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. अब देवनाथ मजदूरी करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें