मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में हस्तांतरित करेंगे राशि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल पलामू में

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:54 PM

मेदिनीनगर. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 अगस्त को पलामू आ रहे हैं. वे यहां मंईयां सम्मान योजना से संबंधित पलामू प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. चियांकी स्थित हवाई अड्डा पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. सोमवार को डीसी शशि रंजन, डीडीसी शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, एसडीओ सदर अनुराग कुमार तिवारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मंईयां योजना के तहत लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जायेगी. कार्यक्रम में पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले के लोग शामिल रहेंगे. इस प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. महिलाओं को लाने व ले जाने के लिए प्रखंड स्तर पर बसों की व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को नहीं आने की सलाह दी जा रही है. क्योंकि भीड़ रहने के कारण उन्हें परेशानी हो सकती है. पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के लोग पहुंचेंगे : इस योजना के तहत पलामू में दो लाख 59 हजार 781 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिसमें से दो लाख 41 हजार 610 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं. जबकि गढ़वा जिले में दो लाख 11 हजार आवेदन प्राप्त हो चुका है. जिसमें एक लाख 97 हजार आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं. वहीं लातेहार में एक लाख 11 हजार 211 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से एक लाख नौ हजार 402 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं. मालूम हो कि इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक महीने एक हजार रुपये उनके खाते में दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version