Loading election data...

जमीन हड़पने की नीयत से पलामू में भतीजा ने चाची का अपहरण कर हत्या की कोशिश की, जांच में जुटी पुलिस

पलामू के कोसीयारा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने बिहार की एक महिला को बेहोशी हालत में पाया. तत्काल उसे हैदरनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. होश आने पर जमीन हड़पने की नियत से भतीजा पर अपहरण करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 7:03 PM

Jharkhand Crime News: पलामू जिले के हैदरनगर थाना की पुलिस ने एक महिला को कोसीयारा स्टेशन के समीप के झाड़ी से बेहोशी की हालत में बरामद किया है. महिला की पहचान बिहार के बारुण थाना क्षेत्र के सिलौंजा गांव के रूप में की गयी है. आरोप है कि 55 वर्षीय कुसुम देवी का जमीन हड़पने के लिए उनका भतीजा हत्या करने की नियत से अपहरण किया था.

पीड़ित महिला ने भतीजा पर हत्या के प्रयास का लगाया आरोप

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने महिला को बरामद कर बेहोशी की हालत में हैदरनगर अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित महिला ने होश आने पर पुलिस को बताया कि वो स्वर्गीय ललन यादव की पत्नी है और बिहार के बारुण थाना के सिरिस के सिलौंजा गांव का रहने वाली है. उसके परिवार में एकमात्र पुत्री है. इसके अलावा कोई संतान नहीं है. उसका भतीजा उसकी जमीन को हड़पना चाहता है. इसलिए वह मेरी पुत्री और मुझे हत्या करने का प्रयास कर रहा है.

क्या है मामला

पीड़िता ने बताया कि गांव में धनरोपनी कार्य कर रही थी. तभी पांच लोग स्कार्पियो से आकर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद बीच रास्ते में ही उसे बेहोशी की सुई लगा दी गयी. उसके बाद उसे कुछ पता नहीं है. उसने बताया कि उक्त आरोपियों द्वारा बेहोशी की हालत में अंगूठा का निशान कागजात पर ले लिया गया. अंदेशा है कि हमारे जमीन का फर्जी कागजात बनाने के लिए लिया है.

Also Read: Jharkhand News: गोड्डा के करीब 1100 हेक्टेयर क्षेत्र में छाएगी हरियाली,6 लाख से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य

होश आने पर महिला ने किया खुलासा

हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कोशियारा स्टेशन के समीप झाड़ी में महिला बेहोशी हालत में पड़ी होने की सूचना मिली थी. घटना की पुष्टि के लिए थाना के दो चौकीदार को भेजा गया. उसे बरामद करने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की सूचना दे दी गयी है. उसका समुचित इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिला कुसुम देवी ने होश आने पर इस घटना में शामिल गांव के ही पिंटू यादव, आनंद यादव, उमेश यादव,सत्येंद्र यादव, संजय यादव के नाम का खुलासा किया है.

रिपोर्ट : अनुज कुमार रवि, हैदरनगर, पलामू.

Next Article

Exit mobile version