9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी हस्ताक्षर से 1.18 लाख की निकासी

लामू जिले के पांकी प्रखंड के द्वारिका स्थित स्तरोन्नत हाई स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के मौत हो जाने के बाद फर्जी हस्ताक्षर से 1.18 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है.

मामले का खुलासा नये प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के बाद हुआ

प्रतिनिधि, पांकी

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के द्वारिका स्थित स्तरोन्नत हाई स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के मौत हो जाने के बाद फर्जी हस्ताक्षर से 1.18 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब अध्यक्ष की मौत के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया. पुनर्गठन 28 मार्च 2024 को प्रधानाध्यापक व मुखिया की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था. इसमें प्रमोद कुमार यादव को अध्यक्ष, संध्या देवी को उपाध्यक्ष और रीना देवी को संयोजिका बनाया गया. जांच के क्रम में राशि की निकासी बैंक द्वारा करने का मामला सामने आया. निकासी का सवाल जब वर्तमान अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने उठाया, तो बीइइओ ने प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को ही रद्द कर दिया, जबकि पुनर्गठन में कोई विवाद नहीं था. नये प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को जानकारी मिली कि पूर्व संयोजिका पम्मी देवी व उनके पति कलेश्वर यादव उर्फ कमलेश यादव के द्वारा पांच मार्च को 49 हजार, सात मार्च को 20 हजार एवं 30 सितंबर 2024 को 49 हजार रुपये की निकासी की गयी है .हालांकि इसकी जानकारी मार्च में ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गयी थी. बावजूद इसके बीइइओ ने बैंक में अध्यक्ष के हस्ताक्षरों पर रोक नहीं लगायी. इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन देकर इसकी शिकायत की गयी थी. जिसके आलोक में बुधवार को वीडियो परमेश्वर साव विद्यालय में पहुंचकर मामले की जांच कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मामले में गंभीरता से जांच की जायेगी, तो कई मामले की खुलासा हो सकता है. कोरोना काल में भी सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाली पैसा व अन्य सुविधा से वंचित रखा गया है और राशि गबन कर लिया गया है. सीआरपी दीपक दुबे ने बताया कि मेरे जानकारी में नहीं है. गबन से संबंधित जानकारी विभाग से पता चला है. इस मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है. स्थानीय विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता से भी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की गयी है.

फर्जी निकासी हुई है : प्रधानाध्यापक

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार पांडे ने बताया कि फर्जी तरीके से पैसे की निकासी की गयी है. प्रबंध समिति के अध्यक्ष और संयोजिका के हस्ताक्षर से पैसा की निकासी हुई है. मामले की जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें