एक करोड़ की ठगी की आरोपी महिला गिरफ्तार
60 महिलाओं के दस्तावेज पर लोन की निकासी कर थी फरार
मेदिनीनगर. 60 महिलाओं से एक करोड़ रुपये की ठगी करने की आरोपी सोनी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि ठगी को लेकर बेलवाटिका कुंजड़ा पट्टी निवासी खलीखून बीबी सहित अन्य महिलाओं ने 14 फरवरी को मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला पूरे परिवार के साथ रांची शिफ्ट करने की तैयारी में थी. इसी बीच सूचना मिलने पर उसे बेलवाटिका से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 2018 में बेलवाटिका की चरणजीत कौर उर्फ बेबी एवं सोनी देवी से महिलाओं का संपर्क हुआ था. दोनों ने मुहल्ले की करीब 60 महिलाओं को बहला-फुसलाकर व प्रलोभन देकर उनका वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं फोटो ले लिया. इसके बाद सभी के नाम से भारत फाइनेंस, बंधन बैंक, स्कैच, आरोहन, टाटा कैपिटल, उज्जवल, इंसाफ, वेदिका सहित लगभग 10 कंपनियों से लोन पास कराकर फर्जी तरीके से लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर फरार हो गयी. इस संबंध में महिलाओं को कोई जानकारी नहीं थी. जब फरवरी 2024 में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी घर पर पहुंचकर महिलाओं से लोन के पैसे की मांग करने लगे, तब मामले का खुलासा हुआ. महिलाअों उक्त दोनों की खोजबीन की, लेकिन दोनों पूरे परिवार के साथ फरार थीं. बाद में महिलाअों ने ठगी को लेकर उक्त दोनों के विरुद्ध शहर थाना में मामला दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है