नक्सलियों की मदद के आरोप में महिला गिरफ्तार
सर्च अभियान में 200 ग्राम बारूद, लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, सोलर प्लेट, नक्सली जैकेट, बैटरी समेत कई सामान बरामद
मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर नक्सलियों की पोस्टरबाजी के बाद पुलिस के सर्च अभियान में एक बंकरनुमा गड्ढा से विस्फोटक सामग्री सहित अन्य सामान बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने नक्सलियों को मदद पहुंचाने वाली 40 वर्षीय अंजू देवी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार अखिलेश यादव की पत्नी अंजू देवी पर माओवादी जोनल कमांडर नीतीश यादव को आश्रय देने का आरोप है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस ने सर्च अभियान में 200 ग्राम बारूद, लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, सोलर प्लेट, नक्सली जैकेट, लैंडमाइंस में इस्तेमाल होने वाली बैटरी समेत कई सामान बरामद किया है. छापेमारी में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, दगंवार ओपी प्रभारी संजय कुमार यादव, हुसैनाबाद थाना के वीरेंद्र, सीआरपीएफ 172 बटालियन के जवान व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है