बस ने महिला को कुचला, मौत
आक्रोशित लोगों ने दो घंटे सड़क जाम रखा
छतरपुर. छतरपुर-मेदिनीनगर मार्ग (एनएच 98) पर तेलाड़ी मोड़ के पास आर्यन नामक यात्री बस ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की बतायी जाती है. घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पर हरिहरगंज थाना पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार उमेश सिंह की पत्नी मालती देवी सड़क के किनारे से जा रही थी. इसी क्रम में डालटनगंज से दिल्ली जा रही बस (बीआर02पीए-7471) ने उसे चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छतरपुर-मेदिनीनगर मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद बीडीओ आशीष कुमार व सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. बीडीओ ने सड़क जाम में शामिल लोगों को बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. काफी समझाने के बाद लोग माने व जाम हटाया. करीब दो घंटे के बाद जाम हटा. बस मालिक द्वारा मृतका के परिजन को 30 हजार रुपये दिया गया. वहीं बीडीओ आशीष कुमार ने निजी तौर पर 10 हजार दिया. साथ ही सरकारी स्तर से मिलने वाले लाभ को भी दिलाने को लेकर आश्वस्त किया.
कोयल नदी में डूबने से महिला की मौत
मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगरा खुर्द गांव के कामेश राम की पत्नी पचिया देवी (55 वर्ष) की मौत कोयल नदी में डूबने से हो गयी. शव शुक्रवार की देर शाम उंटारी रोड थाना क्षेत्र के शेखडीहा गांव के समीप नदी से बरामद किया गया. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. मृतका के पुत्र विजय राम ने बताया कि मां मानसिक रूप से बीमार थी. 13 अगस्त की शाम घर से कहीं चली गयी थी. जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद सदर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया. 16 अगस्त की शाम रिश्तेदारों ने उंटारी रोड थाना क्षेत्र के शेखडीहा गांव के पास कोयल नदी में मां की तरह दिखने वाली महिला का शव होने की सूचना दी. जिसके बाद शेखडीहा जाकर शव की पहचान अपनी मां पचिया देवी के रूप में की.सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित पंकज धर्मकांटा के पास शनिवार की सुबह स्कूटी व बाइक की टक्कर में रेड़मा का 37 वर्षीय जितेंद्र तिवारी उर्फ बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में चियांकी के पास उसकी मौत हो गयी. परिजन शव लेकर वापस एमएमसीएच पहुंचे. शहर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के रिश्तेदार नवनीत कुमार तिवारी ने बताया कि जितेंद्र तिवारी सुबह करीब 7:30 बजे पशुपालन विभाग के समीप दूध लेने जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी. वह दुकान में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है