वज्रपात से महिला की मौत, पति व बेटी घायल

बाइक से गांव दंगवार लौट रहे थे, इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आ गये

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 9:54 PM

हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के बनियाडीह बराही पंचायत के खरडीहा गांव के समीप गुरुवार की शाम करीब पांच बजे वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि उसके पति व दो साल की बच्ची घायल हो गये. जानकारी के अनुसार तीनों बाइक से दंगवार से अपने घर खरडीहा लौट रहे थे. इसी बीच बूंदाबांदी के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से कुसुम देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि वज्रपात से घायल उसके पति रामदयाल सिंह व दो वर्षीय बेटी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर हुसैनाबाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. गोलीबारी मामले में दो लोग गिरफ्तार मेदिनीनगर. थाना क्षेत्र के माड़न गांव में रास्ते की जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में पुलिस ने बुटारी सिंह उर्फ चंपू सिंह एवं अनिल राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि राजकुमार राम एवं बासुदेव राम दोनों भाइयों के बीच रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी. इसी दौरान बासुदेव का पुत्र पंकज राम अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और पिस्तौल से फायरिंग कर दी. इस घटना में 15 वर्षीय हेयातुल अंसारी की जांघ में गोली लग गयी थी, जिससे वह घायल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version