दीवार गिरने से महिला की मौत

घर पर वज्रपात के बाद गिरी दीवार, मलबा में दबी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:42 PM

पांडू. थाना क्षेत्र के कांती गांव के शिव यादव की पत्नी चंद्रावती देवी (55 वर्ष) की मौत मिट्टी की दीवार गिरने से हो गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. परिजनों ने बताया कि महिला सिलदिली के मुसहनवा स्थित अपने भंडार घर पर सोयी थी. रात करीब 10 बजे घर पर वज्रपात हुआ और मिट्टी की दीवार गिर गयी. जिससे दीवार के बगल में खाट पर सोयी चंद्रावती देवी मलबे में दब गयी. दीवार गिरने की आवाज पर बगल के कमरे में सो रही छोटे भाई गणेश यादव की पत्नी बाहर निकली, तो चंद्रावती दबी को मलबे में दबा देख शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के लोग पहुंचे. मलबे में दबी चंद्रावती को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बताया कि मलबा गिरने से चंद्रावती के शरीर के कई अंग टूट गये थे. वह प्रतिदिन अपनी खेती देखने कांती से चार किलोमीटर दूर मुसहनवा पाही पर जाती थी और रात को वहीं रहती थी. मुसहनवा आठ घर की एक बस्ती है. कांती गांव के लोग अपना पाही बनाकर वहीं खेतीबारी करते हैं. मृतका चंद्रावती देवी की तीन लड़की व एक लड़का है. दो लड़की की शादी हो चुकी है. छोटी लड़की की शादी करनी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ दल बल के साथ पहुंचे. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version