झारखंड में दो बच्चों के साथ महिला ने मालगाड़ी के सामने लगा दी छलांग, मां और एक बच्चे की मौत
झारखंड में शनिवार (14 नवंबर) को दिवाली 2020 के दिन एक महिला ने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी. इसमें महिला और उसके एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि तीन साल के दूसरे बच्चे का पैर कट गया. घटना पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड का है.
हुसैनाबाद : झारखंड में शनिवार (14 नवंबर) को दिवाली 2020 के दिन एक महिला ने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी. इसमें महिला और उसके एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि तीन साल के दूसरे बच्चे का पैर कट गया. घटना पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड का है.
जपला-सोन नगर रेल खंड के जपला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ चलती मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी. महिला और उसके 5 साल के एक बच्चे की इसमें मौत हो गयी, जबकि तीन साल के दूसरे बच्चे का पैर कट गया.
घटना की सूचना मिलते ही जपला आरपीएफ के जवानों ने दोनों बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
Also Read: शादी का झांसा देकर युवती को घर से लेकर भागा, रास्ते में बलात्कार कर भाग गया
उधर, हुसैनाबाद पुलिस ने मां-बेटे के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. महिला के द्वारा आत्महत्या करने के कारणों के बारे में भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Posted By : Mithilesh Jha