VIDEO: किस्त जमा नहीं करने पर यहां महिलाओं को उठा ले जाते हैं फाइनेंस कर्मी
झारखंड के पलामू जिले में एक ऐसा गांव है, जहां किस्त जमा नहीं करने वाली महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी घर से उठा ले जाते हैं. उन्हें कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है. सुनिए उनकी दर्द की कहानी, उनकी ही जुबानी...
पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन लेनेवाले लोग दहशत में जी रहे हैं. पहले तो इन कंपनियों के कर्मी भोले-भाले ग्रामीणों (ज्यादातर महिलाएं) को तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोन देते हैं. जब समय पर लोन की किस्त जमा नहीं हो पाती, तो माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी लोगों को प्रताड़ित करते हैं. कंपनियों के कर्मी किस्त जमा नहीं करनेवाली महिलाओं को घर से उठा ले जाते हैं. उनसे गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते हैं. उनके गहने तक छीन लेते हैं. पिछले सप्ताह प्रखंड के तेनुडीह गांव में किस्त न चुका पानेवाली एक महिला को कर्मी जबरन उठा कर बैंक तक ले गये और वहां उसे परेशान किया. बात दें कि इलाके में करीब 10 माइक्रो फाइनेंस कंपनियां ग्रामीण महिलाओं को लोन देती हैं. लोन वितरण के लिए कंपनी के कर्मी गांव की किसी महिला का सहारा लेते हैं. उसे कुछ पैसे देकर गांव की महिलाओं का एक समूह बनाकर उन्हें लोन दिया जाता है. एक महिला पर करीब एक लाख 40 हजार का लोन होता है. कंपनी के कर्मी किस्त की वसूली के लिए एक साप्ताह, 15 दिन या एक महीने की अवधि तय करते हैं. लोन लेनेवाली ज्यादातर महिलाएं मजदूरी करती हैं. चूंकि इनके घर के पुरुष सदस्य कमाने के लिए दूसरे राज्यों या शहरों में रहते हैं, ऐसे में इन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समय पर मजदूरी का पैसा नहीं मिलने की वजह से जब महिलाएं समय पर किस्त नहीं चुका पाती हैं, तो इन्हें कई तरह की यातनाएं सहनी पड़ती हैं.
Also Read: Viral Video : पति ने पत्नी से कुछ ऐसे कहीं दिल की बात,हंसी नहीं रोक पाएंगे आप