टाउन हॉल का समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर संवेदक होंगे ब्लैक लिस्टेड : कार्यपालक अभियंता

शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो करोड़ 74 लाख की लागत से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 8:41 PM

दो करोड़ 74 लाख की लागत से टाउन हॉल को किया जा रहा है जीर्णोद्धार फोटो 10 डालपीएच- 17 मेदिनीनगर. शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो करोड़ 74 लाख की लागत से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. इस कार्य को सात अप्रैल तक पूरा कर लेना था. जीर्णोद्धार का काम करीब 60 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. इस कार्य के लिए दो संवेदक को अलग-अलग कार्य दिया गया है. मेसर्स एसके मिश्रा को हॉल में ऐसी लगाने व हार्डवर्क,फ्लास सिलिंग, डेटिंग पेटिंग का काम दिया गया था. इसके लिए एक करोड़ 43 लाख प्राक्कलन राशि है.जबकि विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ राशि का भुगतान कर चुका है. लेकिन पिछले 25 दिनों से इस संवेदक के द्वारा काम बंदकर रखा गया है. संवेदक को भवन निर्माण विभाग के द्वारा तीन बार पत्राचार भी किया गया है.इसके अलावा मौखिक रूप से दूरभाष पर भी काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता महेंद्र राम का कहना है कि समय पर काम पूरा नहीं करने के कारण मेसर्स एसके मिश्रा को भवन निर्माण विभाग ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी कर रहा है. इस कार्य के लिए दूसरे संंवेदक आलोक माथुर को एक करोड़ 31 लाख का काम दिया गया है. श्री माथुर द्वारा 80 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है. विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि डीसी के समक्ष मौखिक रूप से मेसर्स एसके मिश्रा द्वारा सात अप्रैल तक काम पूरा कर लेने का आश्वस्त कराया था. उन्होंने बताया कि 86 लाख की लागत से लगने वाले सेंट्रलाइज्ड एसी का काम अभी तक पूरा नहीं किया गया है. जिसके कारण परेशानी हो रही है. अन्य काम भी बाकी है. अन्य फिनिशिंग का काम भी नहीं किया गया है. इस काम को पांच महीने में ही पूरा कर देना था. क्योंकि अभी चुनाव का समय है. इसलिए टाउन हॉल में सभी तरह के प्रशिक्षण व बैठक होती रहती है. काम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव का काम भी देर से हो रहा है. जिसे लेकर डीसी ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. डीसी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि इसे ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई शुरू करें. टाउन हॉल में पहले 270 लग्जरियस कुर्सियां लगाने का काम दिया गया था. लेकिन अब इसे 50 और कुर्सी लगाने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version