राज्य की वास्तविक चुनौती को चिह्नित कर सरकार को काम करना होगा: अर्जुन मुंडा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को मेदिनीनगर पहुंचे थे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के भाई की शादी में शामिल होने आये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:42 PM

मेदिनीनगर. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को मेदिनीनगर पहुंचे थे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के भाई की शादी में शामिल होने आये थे. इस दौरान परिसदन में पत्रकारों के साथ बातचीत में श्री मुंडा कहा कि भाजपा देश की सेवा करते हुए सोपान दर सोपान आगे बढ़ते हुए अच्छा उदाहरण पेश कर रही है. लेकिन झारखंड में 2019 व 2024 अच्छा नहीं रहा. प्रांतीय स्तर पर इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है. श्री मुंडा ने कहा कि दीर्घकालिक व तात्कालिक दृष्टि से डेमोग्राफिक डैविडेंट को केंद्र में रख कर काम करने पर विचार करने की जरूरत है. डेमोग्राफिक डैविडेंट अर्थात राज्य की आबादी की क्षमता बढ़ा कर विकास का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करना होगा. झारखंड सरकार को राज्य का वास्तविक चुनौती क्या है? इसे चिह्नित कर काम करना होगा. तात्कालिक राहत की दवा बीमारी ठीक नहीं करती है. श्री मुंडा ने कहा कि 2019 के बाद 2024 में भी जनता ने पुरानी सरकार को ही चुन ली है. इसलिए जनता ही तय करेगी कि निर्णय अच्छा हुआ या नहीं. सरकार के बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. राज्य सरकार की प्री-बजट परिचर्चा का जिक्र पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य की चुनौतियों को केंद्र में रखकर दूरगामी लक्ष्य को हासिल करने व वित्तीय प्रबंधन दुरुस्त करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. फिलवक्त राज्य सरकार तत्कालीक राहत देने की योजना पर काम कर रही है. मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, भाजपा पलामू जिला महामंत्री ज्योति पांडेय, मीडिया प्रभारी शिवकुमार मिश्र, वरीय नेता परशुराम ओझा ,चतरा संसद प्रतिनिधि ललित मेहता व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version