21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू के समग्र विकास के लिए टीम भावना के काम करें : मंत्री

सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई.

मेदिनीनगर. सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने की. बैठक में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, डीसी शशि रंजन सहित कई बैंक पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के सितंबर माह तक की वार्षिक साख योजना व साख जमा अनुपात की उपलब्धि की समीक्षा की गयी. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, पीएम जन-धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना सहित अन्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक में वित्त मंत्री श्री किशोर ने सभी सेक्टरों को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि पर जानकारी ली. किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 98359 के विरुद्ध सितंबर तिमाही तक 16928 किसानों को लाभ दिया गया है. इस मामले में तेजी लाने की आवश्यकता बतायी गयी. मंत्री श्री किशोर ने जिले के सभी योग्य किसानों को केसीसी का लाभ हर हाल में देने का निर्देश दिया. सांसद श्री राम ने भी दिशा की बैठक में केसीसी से जुड़ी शिकायतें प्राप्त होने की बात कही. किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों का निष्पादन करने की जरूरत बतायी गयी. इसी तरह साख जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कुछ बैंकों द्वारा जमा से अधिक अग्रिम राशि देने के मामले को गंभीरता से लिया. इस मामले में संबंधित बैंक से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने कहा कि कुछ रिकवरी एजेंट के द्वारा गलत तरीके से लोन की रिकवरी की जाती है.आरबीआइ की गाइड लाइन के अनुरूप ही लोन रिकवर किया जाना चाहिए. मुद्रा लोन के मामले में मंत्री श्री किशोर ने लीड बैंक मैनेजर को प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर आमजनों को जागरूक करने का निर्देश दिया. मंत्री श्री किशोर ने बैठक में सभी सेक्टरों की समीक्षा के बाद लाभार्थियों की सूची में महिलाओं के प्रतिशत की जानकारी ली. संबंधित विभाग से लाभान्वित हो रहीं महिलाओं की पूरी जानकारी प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण को लेकर सरकार काम कर रही है. ऐसी स्थिति में महिलाओं को भी ऋण देकर रोजगार से जोड़ना चाहिए, ताकि वे स्वावलंबी बने और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें. उन्होंने कहा कि बैठक का एकमात्र उद्देश्य पलामू का समग्र विकास करना है. यह तभी संभव होगा,जब हम सभी टीम वर्क की भावना के साथ जन कल्याण के लिए कार्य करेंगे. बैठक में पलामू सांसद ने रामगढ़ के एसबीआइ ब्रांच में कैश ट्रांसफर से जुड़े मामले को भी रेखांकित किया. मौके पर सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, आरबीआइ के प्रतिनिधि, चतरा सांसद प्रतिनिधि, विभिन्न विधायक प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के अलावा कई बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें