प्रतिनिधि, मेदिनीनगर : कोरोना काल में जो हुनरमंद लोग वापस अपने इलाके में लौटे हैं, उन्हें रोजगार का बेहतर अवसर मिले. इस दिशा में प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता के साथ काम शुरू कर दिया गया है. कोयल अाजीविका एप्रैल पार्क चैनपुर में स्थित है.
इससे जुड़े सखी मंडल के सदस्यों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि उनमें दक्षता आये. स्वावलंबन के दिशा में आगे बढ़े और बाजार के मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार किये जा सके. इससे रोजगार के साथ-साथ पलामू की ब्रांडिंग भी होगी. तय किया गया है कि इस कार्य में पलामू जिला प्रशासन, पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहयोग से काम करेगी.
बताया गया कि कैसे बाजार के मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार हो. इसके लिए चेंबर जिला प्रशासन को प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध करायेगी. प्रस्ताव मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर क्या-क्या किया जा सकता है.
इसे ध्यान में रखकर एक विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार होगा और उस अनुरूप कार्य होगा. इसे लेकर मंगलवार को परिसदन के सभागार में उपविकास आयुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने भी भाग लिया.
इसके लिए मजदूरों का डाटा तैयार किया जा रहा है. बैठक में श्री शंकर ने कहा कि अभी त्योहार व ठंड का मौसम आ रहा है. इसे ध्यान में रख कर उत्पाद तैयार करना होगा.
इस दौरान श्री शंकर ने पार्क के समीप उत्पाद की बिक्री के लिए एक स्टोर भी खोले जाने का सुझाव दिया. बैठक में डीपीएम विमलेश शुक्ला, जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अहमद, नीति आयोग के एडीएफ अक्षय, चेंबर के कृष्णा अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.
posted by : sameer oraon