पलामू : मेदिनीनगर में सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों पर कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन
केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, रांची के द्वारा पलामू जिला प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति भवन में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पलामू, सैकत चटर्जी. केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, रांची के द्वारा पलामू जिला प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति भवन में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सत्र में पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा, पलामू के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, डीएफओ सौमित्र शुक्ला, सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क आनंद, भाषा (पीटीआई) के वरिष्ठ पत्रकार इंदुकांत दीक्षित, अमरकांत सिंह, उदय चौहान अतिथि वक्ता के रूप में शामिल हुए. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर वार्तालाप की शुरुआत की गई.
अपर महानिदेशक ने कराया विषय प्रवेश
विषय प्रवेश कराते हुए पीआईबी रांची के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत किया. उन्होंने इस कार्यक्रम को सरकार और मीडिया की कड़ी को और मजबूत करने का माध्यम बताया.
उपायुक्त ने कहा, ‘मीडिया पावरफूल है’
उपायुक्त पलामू ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया पावरफुल है, अतः पत्रकार अपना रोल बखूबी निभायें और न्यूज की फैक्ट चेक करके ही छापे. सोशल मीडिया के बारे में उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पत्रकारिता होने से समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
मीडिया को सेंसेशनलिज्म से बचना चाहिए
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि मीडिया को चाहिए कि खबर को पूरी जिम्मेदारी के साथ दें. मीडिया को ‘सेंसेशनलिज्म’ से भी बचना चाहिए. खास कर गंभीर मामलों में बहुत सोच समझ कर पत्रकारिता करने की जरूरत है. अखबार आज भी तोप से ज्यादा ताकतवर है.
कमांडेंट ने गिनाए सीआरपीएफ के उपलब्धि
सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार ने संस्था के कार्यक्षेत्र पर प्रकाश डाला. झारखंड में शांति बहाली के लिए किए जा रहे सीआरपीएफ के प्रयासों को भी मीडिया के सामने रखा, खासकर पर्यावरण सरंक्षण और स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
डीएफओ ने बताए विभागीय स्कीम
पलामू के डीएफओ सौमित्र शुक्ला ने जिले में जिन इच्छुक लोगों के पास पेड़ पौधे लगाने के लिए जमीन है. उनको विभाग द्वारा छायादार, फलदार, आदि प्रकार के पौधे उपलब्ध कराने की उनके विभाग की स्कीम के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने विभाग के वन महोत्सव कार्यक्रम को मीडिया के मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया.
डीडीसी ने दिए योजना को जानकारी
पलामू के उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने जिला प्रशासन के द्वारा तेज गति से चलाए जा रहे विकास कार्यों और प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मीडिया को तेज गति से जानकारी पहुंचना प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी. विभिन्न योजानाओ जैसे शहरी आवास मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, आदि के आए लाभुकों का भी उन्होंने स्वागत किया.
अन्य अतिथियों ने भी रखी अपनी बात
उप निदेशक जनसंपर्क आनंद ने कहा कि सरकार और जनता के बीच मीडिया सेतु का काम करता है. भाषा के वरिष्ठ पत्रकार इंदुकांत दीक्षित ने क्षेत्रीय मीडिया के प्रयासों को सराहा और कहा कि अंचलों से आती नई खबरों से ही पत्रकारिता आज जिंदा है. वरिष्ठ पत्रकार अमरकांत सिंह ने जमीनी स्तर पर पत्रकारों को आ रही दिक्कतों खासकर पहचान और पारिश्रमिक से जुड़ी समस्या को स्वीकारा. वरीय पत्रकार उदय चौहान ने पत्रकारों को सकारात्मक रिर्पोटिंग को प्रमुखता देते हुए उन्हें जनता और सरकार की कड़ी के रूप में कार्य करने की सलाह दी.
कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
वार्तालाप कार्यशाला का मंच संचालन पीआईबी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श गौरव पुष्कर एवं ओंकार नाथ पाण्डेय ने किया. प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय, पलामू का इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख योगदान रहा. प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई थी.