Sawan 2021, पलामू न्यूज : इस सावन कोरोना काल में आप घर से ही भगवान शिव की आराधना करें. पलामू डीसी ने अपील की है कि झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम व दुमका के बासुकिनाथ धाम में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. यहां श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है. इसलिए घर पर ही पूजा अर्चना करें.
कोरोना महामारी (coronavirus) के संक्रमण के मद्देनजर पूरे झारखंड में सतर्कता बरती जा रही है. इसे लेकर देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham of Deoghar) एवं दुमका जिले में अवस्थित बासुकिनाथ धाम (Basukinath Dham) में लगने वाले श्रावणी मेले (Shravani Mela 2021) में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. ऐसे में पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन (Deputy Commissioner Shashi Ranjan) ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस सावन माह (Sawan 2021) में अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना करें.
पलामू के उपायुक्त ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण (coronavirus infection) को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष झारखंड के देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. दुमका जिले के बासुकिनाथ धाम में भी राजकीय श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं, झारखंड में सभी जिलों के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक है. ऐसे में सभी पलामूवासी इस वर्ष अपने-अपने घरों में ही शिव की आराधना (worship of shiva) करें. साथ ही स्वयं एवं जिले को कोरोना मुक्त रखें.
Also Read: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची में हुई झमाझम बारिश
Posted By : Guru Swarup Mishra