कुश्ती : हजारीबाग व जेएसएसपीएस प्रथम

पलामू जिले के पिपरा प्रखंड के खेल मैदान में 25 वीं राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:12 PM

पिपरा में 25 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन फोटो 29 डालपीएच-12 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर, हरिहरगंज पलामू जिले के पिपरा प्रखंड के खेल मैदान में 25 वीं राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ. जिसमें पुरुष वर्ग फ्री स्टाइल हजारीबाग व महिला वर्ग में झारखंड स्टेट स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी (जेएसएसपीएस) प्रथम स्थान पर रहा. मौके पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में कुश्ती की शुरुआत प्रखंड पिपरा से हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस प्रखंड से बेहतर कुश्ती के पहलवान निकालने का प्रयास होगा. आने वाला समय में पीपरा प्रखंड में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रखंड से कुश्ती में जाने के लिए लोगों को बेहतर व्यवस्था दी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन मनकु सिंह ने किया. मौके पर पीपरा के राष्ट्रीय पहलवान काशीनाथ सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार, अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी विमल कुमार, पलामू जिला कुश्ती कमेटी के अध्यक्ष कान्हा सिंह,रजनीश कुमार, बबलू कुमार, भीम कुमार, नवल कुमार सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version