16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पलामू की सड़कों पर उतरे ‘यमराज’, यकीन नहीं होता तो पढ़ लें ये खबर

पलामू की सड़कों पर इनदिनों 'यमराज' दिख रहे हैं. सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. यमराज बने पुलिस के जवान बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को रोककर ट्रैफिक नियमों की जानकारीदे रहे हैं. उनकी यह अदा सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है.

Jharkhand News: पलामू जिला के हरिहरगंज थाना पुलिस की अनोखी अदा से लोग अचंभित हैं. साथ ही उनकी यह अदा सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है. हुआ यूं कि बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को नसीहत देने के लिए बुधवार को हरिहरगंज थाना के पुलिस जवान ‘यमराज’ का भेष बनाकर सड़क पर उतर गए. यमराज के साथ यमदूत भी थे. ये बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को रोककर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि उनके साथ ये क्या हो रहा है. पर, जब बात समझ में आयी तो लोग शर्मिंदा हुए और आगे से हेलमेट पहनकर बाइक चलने की शपथ ली.

यमराज ने कहा- हेलमेट नहीं पहने तो उठाकर ले जाएंगे

बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को रोककर उन्हें गदा दिखाते हुए जब यमराज और यमदूत ने कहा कि हेलमेट नहीं पहने तो उठाकर नर्क ले जाएंगे, तो एकबारगी लोग सकते में आ गए. बाद में जब और पुलिस वाले वहां जमा हुए और यमराज ट्रैफिक नियम पालन करने की बात बताई, तो लोगो को माजरा समझ में आया. पुलिस के इस अभियान को लेकर दिनभर चर्चा रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी खूब तारीफ की. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला गया जो खूब वायरल हुआ. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

रैली निकाल कर भी लोगों को जागरूक किया गया

हरिहरगंज थाना के पुलिसकर्मियों ने एक जागरूकता रैली भी निकाली. पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओवरटेक नहीं करने तथा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाने और ट्रिपल लोड लेकर नहीं चलने की चेतावनी के संदेश लिखे तख्तियां हाथों में लेकर एनएच-98 इंटरस्टेट चेकपोस्ट से अररूआ खुर्द कॉलेज मोड़ तक रैली निकाली. इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों को समझाने के लिए सड़क पर यमराज का रूप धारण किए एएसआई विक्रम सिंह ने चालकों से हर हाल में हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने पर दीर्घायु होने का वरदान दिया.

Also Read: साहिबगंज के बरहरवा में महज एक साल में ही टूटने लगे स्टेनलेस स्टील डस्टबीन, ऐसे में कैसे स्वच्छ होगा शहर?

यमराज को मिलेगा एसपी से पुरस्कार

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि एएसआई विक्रम सिंह ने यमराज की भूमिका में शानदर ढंग से लोगों को ट्रैफिक नियमों को बताया है. उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पुरष्कृत किया जायेगा. एसपी ने थाना प्रभारी सहित इस काम में लगे पुलिसकर्मियों की भी सराहना की.

अन्य थाना क्षेत्र में भी चलेगा अभियान

लोगों में ट्रैफिक को लेकर जागरूकता लाने के लिए पलामू के अन्य थाना क्षेत्र में भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि उन थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जहां एनएच, वाहनों का अधिक आवागमन और घनी आबादी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ट्रैफिक को लेकर समय-समय पर रूटीन चेकिंग या विशेष चेकिंग कर नियम पालन नहीं करने वालों को पकड़ती है, पर उससे अधिक जरूरी यह है कि लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया जाए.

ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर जिले में चल रहा अभियान

पिछले कुछ दिनों से पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. इसके साथ हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनर बुक, वाहन का इंश्युरेंस से संंबंधित कागजात की भी जांच की जा रही है.

Also Read: दुमका सेंट्रल जेल गेट पर फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें