सुखमय जीवन के लिए योग जरूरी : अविनाश देव

रविवार को पतंजलि योग परिवार का पलामू जिलास्तरीय योग सभा सह सम्मान समारोह हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 8:58 PM

मेदिनीनगर. रविवार को पतंजलि योग परिवार का पलामू जिलास्तरीय योग सभा सह सम्मान समारोह हुआ. शहर के कन्नी राम चौक के समीप आर्य समाज मंदिर के प्रशाल में समारोह का आयोजन किया गया. पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. समिति के सदस्यों ने बुके देकर व शॉल ओढ़ा कर अतिथियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि अविनाश देव ने पतंजलि योग समिति के उद्देश्यों एवं कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सुखमय जीवन के लिए योग आवश्यक है. सभी व्यक्ति को योग से जुड़ कर अपने जीवन को स्वस्थ रखना चाहिए. विशिष्ट अतिथि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी रामजीवन पांडेय ने जीवन के संपूर्ण विकास में योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि योग इस कलयुग का कल्पतरु है. योग के माध्यम से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है. स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण होगा. पतंजलि योग समिति के झारखंड सह प्रभारी रास बिहारी तिवारी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. कहा कि पतंजलि योग समिति का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में योग का प्रचार प्रसार करना है. शरीर व मन से निरोग रहने के लिए लोगों को नियमित योग का अभ्यास करना चाहिए. पतंजलि महिला समिति के झारखंड प्रभारी सुधा झा ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योग का विस्तार करने पर जोर दिया. इसके लिए योग शिविर का आयोजन करने, लोगों को योग से जोड़ने और नियमित रूप से योग शिक्षा की कक्षा संचालित करने की जरूरत बतायी. समारोह में जिले के सभी प्रखंडों से आए पतंजलि परिवार के सक्रिय सदस्यों,योग शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. हरिद्वार आश्रम से प्रसाद स्वरूप प्राप्त जैकेट, बंडी योग शिक्षकों के बीच वितरित किया गया. अतिथियों ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए मानव समाज को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें योग से जोड़ने और उसका नियमित अभ्यास कराने की सेवा में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने पर जोर दिया. समारोह की अध्यक्षता समिति के राजीव शरण ने की एवं संचालन प्रमोद कुमार ने किया. मौके पर रवि शंकर, लक्ष्मी शंकर, उत्कर्ष देव, जगरनाथ, ममता, आशा, स्वस्ति, सीटू गुप्ता, अनुप्रिया पांडेय, संतोष गुप्ता, बीरेंद्र शुक्ला, बबलू सहित काफी संख्या में पतंजलि परिवार के सक्रिय सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version