9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने की आत्महत्या, पिता को हत्या की आशंका

चर्च के ग्रिल में गमछा के फंदे से लटका था शव

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा काली मंदिर के पास सीएनआइ चर्च के ग्रिल में फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के झरिवा गांव के 30 वर्षीय इमरान हुसैन के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर पहुंचे टीओपी टू प्रभारी अनिल सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पिता इसरार हुसैन ने हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि इमरान हुसैन धनबाद में कोलियरी में काम करता था. वह तीन दिन पूर्व मां से बात करते हुए काफी रो रहा था. वह डालटनगंज कब आया, इसके बारे में कुछ पता नहीं है. इसरार हुसैन ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि उनके पुत्र का शव रेड़मा काली मंदिर के सामने सीएनआइ चर्च के बाहरी हिस्से में ग्रिल से गमछा के फंदे से लटका हुआ पाया गया है. जब वहां पहुंचा, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया था. टीओपी टू प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. मृतक के शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान नहीं है. उसके पैकेट से आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य सामग्री मिली है. मृतक के परिजनों द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में चैनपुर थाना को भी सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें