चैनपुर. थाना क्षेत्र सेमरा पंचायत के कुदागा कला के 35 वर्षीय निरंजन कुमार चंद्रवंशी उर्फ दीपक कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक के पिता रविंद्र कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि निरंजन शमीम अंसारी के ईंट भट्ठा पर सुपरवाइजर का काम करता था. मंगलवार की रात को वह ईंट भट्ठा से अपने घर वापस बाइक से आ रहा था. इसी क्रम में लोहरसिमी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों की इसकी सूचना दी. ग्रामीणों के अनुसार घटना रात्रि 10:30 बजे की बतायी जाती है. लोगों को अंदेशा है कि बोलेरो का बंपर टूटा हुआ है. धक्का मारने के बाद भागने में सफल रहा. घटना के बाद परिजनों का हाल-बेहाल है. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा नें बताया कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. गुरियादामर जंगल में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव नीलांबर पीतांबरपुर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गुरियादामर जंगल में करीब 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव को गुरियादामर के चरमोड़वा ढोडा के पास नग्न धड़ंग व अधजले अवस्था में पुलिस ने बरामद किया. इसे गांव की महिला ने देखी. जिसके बाद लोगों को जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने लेस्लीगंज थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव देखने से प्रतीत होता है कि व्यक्ति कोई ईंट भट्ठा का मजदूर था. बाईं पैर आंशिक रूप से जला हुआ है. एएसआइ अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी ईंट भट्ठे के मजदूर का प्रतीत होता है. जलने के कारण इसकी मौत हुई है. थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि एमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजा जा रहा है. अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार घायल, रेफर हुसैनाबाद. जपला-छतरपुर मुख्य पथ के खादी ग्रामोद्योग के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से ऊपरी निवासी बाइक सवार आफताब खान गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने बेहोशी की हालत में इलाज के लिए उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उक्त युवक बाइक से उपरी अपने गांव जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक असंतुलित होकर गिर गया. कार और एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर, दोनों चालक घायल हरिहरगंज. शहरी क्षेत्र के शनि मंदिर के समीप बुधवार को एनएच 139 पर स्विफ्ट डिजायर कार ( सीजी 12 बी सी 55 54) व एंबुलेंस (जेएच 03 पी 6395 ) की सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही कार चालक सह मालिक छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिला के दीपिका थाना क्षेत्र के नीतीश कुमार शर्मा व एंबुलेंस चालक पंकज कुमार जख्मी हो गये. वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दोनों घायलों का इलाज कराया गया. घायलों के अनुसार कार मालिक छत्तीसगढ़ से औरंगाबाद जिला के ऐरका गांव जा रहे थे. जबकि एंबुलेंस चालक एक मरीज को पटना पहुंचाकर वापस गढ़वा लौट रहा था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही हरिहरगंज थाना के एसआइ सतीश कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ आकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पत्नी की बीमारी सुनकर घर लौट रहे मजदूर की मौत चैनपुर. थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव के 50 वर्षीय प्रदीप पाल की मौत ट्रेन चढ़ने के दौरान हो गयी. घटना सोमवार की है. जानकारी के अनुसार प्रदीप पाल चेन्नई में मजदूरी का काम करता था. घर पर बीमार पत्नी को देखने के लिए आ रहा था. चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ रहा था. इसी क्रम में नीचे गिर गया. चेन्नई आरपीएफ पुलिस ने मजदूर प्रदीप पाल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक प्रदीप की पत्नी के अलावा तीन लड़की और एक लड़का है. प्रदीप का शव नेनुआ गांव लाने में काफी पैसा लग रहा था. जिसके कारण परिजनों ने चेन्नई में ही अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया. जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. घटना के बाद परिजनों का हाल बेहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है