नहाने के क्रम में अमानत नदी में डूबा युवक
शव खोजने की मांग को लेकर ढाई घंटे रोड जाम
मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के अमानत नदी में नहाने के क्रम में सिगरा गांव का अजीत कुमार राम डूब गया. घटना सोमवार की सुबह करीब 10 बजे की है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि अजीत कुमार सोमवार की सुबह जरूरी काम से पाटन गया था. वहां से लौटने के क्रम में अमानत नदी में कपड़ा खोलकर नहाने उतरा. इसी क्रम में डूबने लगा. वहां नहा रहे अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में मामले की जानकारी उसके परिवार व सदर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस व गोताखोरों द्वारा शव को नदी में खोजने का प्रयास किया जा रहा है. इधर, दिनभर खोजबीन के बाद शव नहीं मिलने पर डूबे युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ को अमानत नदी के पास जाम कर दिया. लगभग ढाई घंटे सड़क जाम रखने के बाद सदर थाना प्रभारी के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. लोगों का कहना था कि एनडीआरएफ की मदद से शव को निकाला जा सकता है.
जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था, दुर्घटना में मौत
पांडू. थाना क्षेत्र के धाचाबार गांव के दिनेश रजक के पुत्र संजय कुमार रजक ( 25 वर्ष ) की मौत रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह घर में रात करीब आठ बजे दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कह बाइक से विश्रामपुर के लिए निकला था. वहां से रात करीब दो बजे के आसपास घर लौट रहा था. इसी दौरान सुषमा नदी के पास सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. शव रात भर सड़क पर पड़ा रहा. सुबह दौड़ का अभ्यास कर रहे लेदुका व बंदला गांव के कुछ युवकों ने सड़क पर पड़े शव को देखा, तो मृतक के पैकेट से मोबाइल निकालकर घटना की सूचना उसके बड़े भाई को दी, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव को घर ले आये और सोमवार की सुबह खुझा नदी घाट पर उसका दाह संस्कार किया. संजय बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करता था, शनिवार को वह घर आया था और रात को दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में विश्रामपुर गया था. उसकी मां दुर्गा देवी स्वास्थ्य सहिया है. संजय घर का कमाऊ सदस्य था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है