घर में फंदे से लटका मिला युवक
पत्नी पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही मामले की छानबीन
नौडीहा बाजार. नौडीहा बाजार पुलिस ने तरीडीह पंचायत के रेवाडीह गांव से मनोज सिंह नामक युवक का शव उसके घर से बरामद किया. वह अर्जुन सिंह का पुत्र था. घरवालों ने मनोज सिंह की हत्या का आरोप उसकी पत्नी शीला देवी पर लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की पत्नी के मुताबिक मनोज सिंह सोमवार की रात करीब 10 बजे नशे की हालत में घर आया और खाना मांगा. खाना खाते समय विवाद करने लगा. इसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. कुछ देर बाद जब कमरे में गयी, तो देखा कि वह दुपट्टा को फंदा बनाकर लटका हुआ है. उसके शोर मचाने पर चचेरे देवर वहां पहुंचे. उसे फंदे से उतारा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, परिजनों ने मनोज सिंह की हत्या की आशंका जताते हुए इसका आरोप उसकी पत्नी पर लगाया है. उनका कहना है कि शीला का अनैतिक संबंध किसी दूसरे लड़के के साथ था. 25 दिन पहले वह दूसरे लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखी गयी थी. उसके बाद से ही पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था. थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में अभी तक परिवार के सदस्यों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है.
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : मेदिनीनगर.
शहर थाना क्षेत्र के बीस फुटा पुल के समीप किराये के मकान में रहने वाली अनीता देवी (32 वर्ष) ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के पति राजू कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से पाटन थाना क्षेत्र के इमली गांव का हने वाला है. बैरिया में बीस फुटा पुल के समीप किराये के मकान में रहकर फास्ट फूड की दुकान चलाता है. सोमवार को दिन में पत्नी को बैरिया स्थित सास-ससुर के पास जाने के लिए बोलकर शाम चार बजे दुकान लगाने निकल गया था. जब देर शाम तक पत्नी माता-पिता के पास नहीं पहुंची, तो अपने एक सहयोगी को घर भेजा. उसने अनीता को घर में फंदे से झूलता हुआ पाया. उसे फंदे से उतारकर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में रात में उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है