Loading election data...

युवक ने फांसी लगायी, कर्ज से तनाव में था

महुआ पेड़ में फंदे से लटका मिला शव, मृतक की पहचान नावाबाजार निवासी निजामुुद्दीन अंसारी के रूप में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:41 PM

छतरपुर. पुलिस ने मंगलवार को सियाचरण सिंह के डैम के समीप एक महुआ पेड़ में फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान नावाबाजार निवासी रउफ अंसारी के पुत्र निजामुुद्दीन अंसारी के रूप में की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस ने उक्त पेड़ के पास से सल्फास की गोली व एक बोतल पानी भी बरामद किया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि निजामुदीन कर्ज में डूबा हुआ था. उसने ब्याज पर पैसा लेकर पुराना ट्रक खरीदा था. ट्रक के कारोबार में नुकसान होने पर वह फाइनांस कंपनी का किस्त भी जमा नहीं कर पा रहा था. जिस कारण फाइनांस कंपनी ने उसका दोनों ट्रक जब्त कर लिया था. वहीं जिन लोगों से निजामुद्दीन ने सूद पर पैसा लिया था, वे लोग भी ब्याज सहित मूलधन की राशि लौैटाने का दबाव बना रहे थे. जिस कारण निजामुद्दीन पिछले कुछ माह से काफी परेशान था. सूदखोरों से बचने के लिए इधर-उधर छिपा रहता था. वहीं स्थानीय लोगों को निजामुद्दीन की मौत संदेहास्पद लग रही है. उनका कहना है कि जब आत्महत्या करने के ख्याल से निजामुद्दीन सल्फास की गोली व पानी का बोतल लेकर आया था, तो फिर उसने ऊंचे पेड़ पर चढ़कर फांसी क्यों लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version