युवक को लगी गोली, हालत खतरे से बाहर

एमएमसीएच में दुर्घटना का बहाना बनाकर करा रहा था इलाज, एक्स-रे की रिपोर्ट में जांघ में गोली लगने की बात सामने आयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:42 PM

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाडीह बाइपास के समीप हर्ष पांडेय नामक युवक को संदिग्ध परिस्थिति में जांघ में गोली लग गयी. घटना गुरुवार रात की है. उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार हर्ष पांडेय (18 वर्ष) बड़कागांव में रिश्तेदार के घर में रहकर पढ़ाई करता है. वह गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जख्मी हर्ष पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह रिश्तेदार के घर जा रहा था. उसी क्रम में बाइक सवार अपर व डीपर लाइट मारने लगा. जिस कारण विवाद हो गया. जिसके बाद बाइक सवार गोली मारकर फरार हो गया. वहीं उसके इलाज के समय मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि हर्ष पांडेय रिश्तेदार के घर में रहकर पढ़ाई के साथ ही निजी फाइनांस कंपनी में काम भी करता है. वह सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से पैसा रिकवरी कर लौट रहा था. उसी क्रम में घटना घटी है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि जख्मी युवक एमएमसीएच में एक्सीडेंट का बहाना बनाकर इलाज करा रहा था. एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद गोली लगने की बात सामने आयी. गोली कैसे लगी है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हत्याकांड के दो नामजद आरोपी गिरफ्तार विश्रामपुर. थाना क्षेत्र के छिपादोहर गांव के मोनू मिश्रा हत्याकांड के दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया. इनमें मुख्य आरोपी मुकलेश यादव व गोविंद यादव शामिल हैं. हालांकि पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों आरोपी छुपकर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि चंद्रशेखर मिश्रा के बड़े पुत्र मोनू मिश्रा का 10 मई की शाम अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद 27 मई को मोनू का नरकंकाल महुआखाला जंगल से बरामद किया गया था. जंगल से शव बरामद, पहचान नहीं तरहसी. थाना क्षेत्र के कोशियारा भितियाही के जंगल में एक व्यक्ति की शव मिला है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. चरवाहों ने शुक्रवार की दोपहर पेड़ के समीप शव को देखा, तो इसकी सूचना गांव में दी. मृतक विक्षिप्त प्रतीत होता है. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि वह जंगल में भटक कर आ गया होगा अौर भूखे-प्यासे रहने के कारण लू का शिकार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version