13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावाहाता में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

फ्लैग...दुर्गाबाड़ी रोड में शौचालय के समीप गली में मिला शवहत्यारों ने शव को पत्थर से कूच दिया था, दो नामजद सहित कई अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के नावाहाता शौचालय के पास रविवार की देर रात सागर डोम नामक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने शव को पत्थर से भी कूच दिया था. इस संबंध में मृतक सागर डोम के पिता संजय राम ने दो के खिलाफ नामजद सहित अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में प्रेम प्रसंग में सागर की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सागर की दोस्ती गोलू उर्फ राजा से थी. राजा नावाहाता में नानी के घर में रहता है. रविवार को गोलू उर्फ राजा ने सागर को फोन कर अपने पास बुलाया. इस कारण किसी को किसी तरह का शक नहीं हुआ. रात 9:45 बजे सूचना मिली कि सागर की हत्या कर नावाहाता दुर्गाबाड़ी रोड में शौचालय के समीप गली में फेंक दिया गया है. उसकी हत्या चाकू से गला रेतकर एवं पत्थर से कूच कर की गयी थी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर अंबेडकर पार्क के पीछे निवासी सूरज डोम एवं नावाहाता निवासी गोलू उर्फ राजा कुमार डोम के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें