देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
मेदिनीनगर पांकी थाना क्षेत्र के पकरिया मोड़ के नजदीक से अवैध हथियार के साथ शशिकांत शर्मा को अवैध देशी कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
फोटो 3 डालपीएच – 12 मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के पकरिया मोड़ के नजदीक से अवैध हथियार के साथ तरहसी थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव के 23 वर्षीय शशिकांत शर्मा को अवैध देशी कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी रिषमा रमेशन ने बताया कि दो अप्रैल की रात में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के पकरिया मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति अवैध हथियार के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है. सूचना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गयी. जैसे ही पकरिया मोड़ के समीप पुलिस पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति को सुनसान स्थान पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. पुलिस को देखते ही वह भगाने लगा.तभी जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. नाम पता पूछने पर उसने तरहसी थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव के 23 वर्षीय शशिकांत शर्मा बताया. तलाशी के क्रम में उसके पास से पुलिस ने देशी कट्टा बरामद किया. पुलिस ने बताया कि 2018 में तरहसी थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान शशिकांत के द्वारा फायरिंग की गयी थी. जिसमें उसी के पैर में गोली लग गयी थी.