वाहन जांच के दौरान देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
रेहला पुलिस ने देसी कट्टा के साथ विश्रामपुर थाना क्षेत्र घरटिया गांव के सुरेश सिंह के पुत्र अशोक सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
फोटो 3 डालपीेएच- 8 विश्रामपुर. रेहला पुलिस ने देसी कट्टा के साथ विश्रामपुर थाना क्षेत्र घरटिया गांव के सुरेश सिंह के पुत्र अशोक सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी संतोष कुमार दास ने बताया कि लोस चुनाव के मद्देनजर लगातार एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान एनएच 75 पर कमता गांव के पास वाहन जांच की जा रही थी. इसी बीच एक व्यक्ति पड़वा मोड़ की ओर से मोटरसाइकल से आ रहा था. पुलिस को देखकर वह वापस भागने का प्रयास करने लगा. संदेश होते ही पुलिस जवानों ने घेरकर उसे पकड़ लिया.जांच के दौरान उसके कमर से देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने उसकी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकल ( जेएच 03 एल 9003) को भी जब्त कर लिया है.