मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने अवैध देसी कट्टा व जिंदा गोली के साथ एक युवक को बैरिया इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पप्पू कुमार सिंह पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की कला गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बैरिया के पास उक्त युवक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. टीम गठित बड़की बैरिया तालाब के पास जैसे ही पुलिस पहुंची. पुलिस का वाहन देखते ही युवक भागने लगा. जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया भागने वाला आरोपी गोलू कुमार सिंह है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. अभियान में टीओपी तीन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, आरक्षी राजकुमार सिंह, अनिल पासवान व मोहम्मद आरिफ आलम सहित कई जवान शामिल थे.
प्रखंड के चेतमा में मंगलवार को विधायक पुष्पा देवी ने करीब 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया जा रहा है. गर्म कपड़ा के अभाव में जरूरतमंद लोगों को ठंड से काफी परेशानी हो रही है. जरूरत के अनुसार और कंबल का वितरण किया जायेगा. गरीबों का सेवा करना पुनीत कार्य है. उन्होंने कहा कि आमजनों का सेवा व क्षेत्र का विकास करना ही मेरा लक्ष्य है. इसमें लोगों का सहयोग जरूरी है. मौके पर भाजपा नेता मनोज कुमार, बाबा क्लब के अध्यक्ष चंद्रकांत उपाध्याय,विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी,कृष्ण उपाध्याय, वचन उपाध्याय,सरदारी उपाध्याय,विपिन बिहारी दुबे बबलू उपाध्याय, जनार्दन उपाध्याय,ब्रजेश उपाध्यायकृष्ण उपाध्याय, उमेश सिंह,,आनंद सिंह,बबन प्रसाद,यमुना प्रसाद, ओमप्रकाश पांडेय,कुंदन दुबे, ऋषिकांत दुबे,छोटू उपाध्याय, बिट्टू उपाध्याय,नीलम देवी, विकास उपाध्याय,कुंदन उपाध्याय,राजन उपाध्याय आदि मौजूद थे.
Also Read: पलामू के रानीताल डैम में पिकनिक मनाने गये युवक की डूबने से मौत