13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की चपेट में आने से युवक की मौत

नावाडीह पंचायत के तेलमरवा मोड़ के समीप हुई दुर्घटना

चैनपुर. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी गांव के 18 वर्षीय छोटू कुमार की बस की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार छोटू कुमार बाइक से एमएमसीएच जा रहा था. इसी क्रम में नावाडीह पंचायत के तेलमरवा मोड़ के समीप बस की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमआरएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भाई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि छोटू कुछ दिन पूर्व बाहर से कमा कर लौटा था. हाल के दिनों में बहन के घर रमकंडा थाना क्षेत्र के हरहे गांव में रहता था. मां एमएमसीएच में भर्ती है, उसी से मिलने के लिए जा रहा था. रामगढ़ पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. हीट वेव से बोकारो के खटाल संचालक की मौत छतरपुर. थाना क्षेत्र के रुदवा गांव के पास लक्ष्मी ढाबा में खाना खा रहे बोकारो के एक व्यक्ति की हीट वेव से मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ढाबा में खाना खाने के बाद सड़क पर निकला ही था कि अत्यधिक धूप होने से चक्कर खा कर गिर गया. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर उसे अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बोकारो के सेक्टर 12 के 47 वर्षीय विष्णु शंकर सिंह के रूप में की गयी. मृतक के पास मिले मोबाइल से उसके परिजनों से बात करने पर पता चला कि विष्णु शंकर सिंह बोकारो में खटाल चलाते हैं. वह मवेशी खरीदने के लिए कुछ लोगों के साथ बक्सर (बिहार) गये थे. लौटने के दौरान अत्यधिक गर्मी से उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. ट्रेलर व बोलेरो में जोरदार टक्कर, चार लोग घायल छतरपुर. एनएच-98 पर रुदवा गांव स्थित लक्ष्मी ढाबा के समीप बोलेरो व टेलर की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बोलेरो में फंसे चारों घायलों को बाहर निकाल कर मेदिनीनगर भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेदिनीनगर की ओर से आ रहे टेलर (सीजी10बीएच-7869) की विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो (जेएच02जेड-3283) से सीधी टक्कर हो गयी. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक हाइवा ने बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें बैठे चार लोग अंदर फंस गये. वहीं हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जबकि टेलर वहीं खड़ा रहा. क्षतिग्रस्त बोलेरो को पुलिस थाना ले आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें